दुमका : पिता का अंतिम संस्कार कर लौट रहे एक पुत्र की मौत, दूसरा गंभीर
दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर ट्रक से टकरायी कार दुमका नगर/नोनीहाट : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट के समीप एक खड़ी ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना बुधवार सुबह पांच बजे की है. हादसे में कार में सवार युवक सुंदरम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, […]
दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर ट्रक से टकरायी कार
दुमका नगर/नोनीहाट : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट के समीप एक खड़ी ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना बुधवार सुबह पांच बजे की है.
हादसे में कार में सवार युवक सुंदरम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो बड़े भाई, भतीजा और कार का चालक घायल हो गये. तीनों सहोदर भाई राजमहल के गंगा घाट पर अपने मृत पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद घर लौट रहे थे.
घायलों में सबसे बड़े भाई सत्यम कुमार और कार के चालक बसंत कुमार मंडल की हालत गंभीर है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को रेफर किया गया है. वहीं, मंझले भाई शिवम कुमार और भतीजा हिमांशु शेखर का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. सभी लोग जामताड़ा जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंगुठिया गांव के रहने वाले हैं. शिवम कुमार ने बताया कि सोमवार को पिता अनंत कुमार का निधन हो गया. मंगलवार को वे अंतिम संस्कार करने गये थे.
साफ्टवेयर इंजीनियर था सुंदरम, बेंगलुरु में कार्यरत था, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
नोनीहाट के पास सड़क हादसे में मृत सुंदरम कुमार पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियरथा और बेंगलुरु की एक कंपनी में कार्यरत था. पिता के निधन का समाचार सुनकर अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए वह जामताड़ा आया था.
डेढ़ साल पहले ही मधुपुर गांव में सुंदरम कुमार की शादी हुई थी. शादी के बाद उनकी पत्नी गांव में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. सुंदरम का डेढ़ महीने का बेटा है. सिजेरियन ऑपरेशन होने के कारण वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है. हादसे में घायल होने की सूचना पर वह सदर अस्पताल पहुंचीं थी. वह रह-रह कर वह बेसुध हो रही थी.
कार चलाते हुए मोबाइल उठाने झुका ड्राइवर और हुआ हादसा
हादसे की वजह कार के चालक की लापरवाही बतायी जा रही है. मृतक सत्यम के पुत्र हिमांशु ने बताया कि घटना के ठीक पहले कार ड्राइवर के मोबाइल पर कॉल आया. ड्राइवर ने कॉल को रिसीव करने का प्रयास किया, इसी क्रम में हाथ से उसका मोबाइल छूट गया. जिसे उठाने के लिए वह झुका और सड़क के किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गयी.
