रांची नगर निकाय चुनाव : तीन दिन तक प्रत्याशियों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

रांची :राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को शाम पांच बजे के बाद भोंपू से प्रचार बंद हो जायेगा. इसके साथ ही प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में जुट जायेंगे. बूथ मैनेजमेंट पर प्रत्याशियों द्वारा लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, जिसका कोई साक्ष्य आमतौर पर नहीं मिल पाता. पैसों की लेन-देन पर आयोग कड़ी नजर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2018 7:03 AM
रांची :राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को शाम पांच बजे के बाद भोंपू से प्रचार बंद हो जायेगा. इसके साथ ही प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में जुट जायेंगे. बूथ मैनेजमेंट पर प्रत्याशियों द्वारा लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, जिसका कोई साक्ष्य आमतौर पर नहीं मिल पाता. पैसों की लेन-देन पर आयोग कड़ी नजर टिकाये हुए है. बावजूद इसके अगले तीन दिन प्रत्याशियों के प्रति प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा.
इस बाबत आयोग ने विशेष चौकसी बरतने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया है. जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए विशेष तैयारी की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से पैसों के आदान-प्रदान के लिए विशेष उड़न दस्ता बनाया गया है.
जो आचार संहिता सहित अन्य कई बिंदुओं पर अपनी पैनी नजर जमाये हुए है. जिला प्रशासन द्वारा इस बार न सिर्फ प्रत्याशियों पर, बल्कि प्रत्याशी समर्थकों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version