रांची नगर निकाय चुनाव : आज प्रचार का अंतिम दिन, सबने लगाया दम

आज प्रचार का आखिरी दिन है़ पार्टियों को अपना दम-खम दिखाने और वोटरों को लुभाने के लिए चंद घंटे बचे है़ं इधर प्रत्याशी भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे है़ं सबको उम्मीद है कि मतदाताओं से मजबूत डोर बंधने वाली है. पूरे शहर में प्रचार अभियान की धूम है़ कोई मोटरसाइकिल जुलूस निकाल रहा, कोई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2018 6:24 AM

आज प्रचार का आखिरी दिन है़ पार्टियों को अपना दम-खम दिखाने और वोटरों को लुभाने के लिए चंद घंटे बचे है़ं इधर प्रत्याशी भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे है़ं सबको उम्मीद है कि मतदाताओं से मजबूत डोर बंधने वाली है.

पूरे शहर में प्रचार अभियान की धूम है़ कोई मोटरसाइकिल जुलूस निकाल रहा, कोई नुक्कड़ सभा और जनसभा कर अपनी ताकत दिखा रहा है़ पार्टियों के बड़े नेता भी मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में उतर गये है़ं भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, झाविमो के कैडरों ने दम लगाया है़ कोई आखिरी मौका नहीं चूकना चाहता़

कांग्रेस : सुबोधकांत उतरे, मोटरसाइकिल जुलूस निकाल दिखायी ताकत

रांची : कांग्रेस समर्थित मेयर पद के प्रत्याशी अजय तिर्की और डिप्टी मेयर प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता छोटू के पक्ष में प्रचार करने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय उतरे़ धुर्वा बस स्टैंड, जेएससीए स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र क्षेत्रों में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया़ प्रत्याशियों ने धुर्वा, हिनू, डेली मार्केट, विधानसभा एरिया सहित कई जगहों पर समर्थन मांगा. अभियान में संजय पांडेय, रविंद्र सिंह, आभा सिन्हा, नीलम सहाय, पूर्णिमा सिंह, अजय शाहदेव, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, रिंकू तिवारी, अमिताभ रंजन ने हिस्सा लिया़ वार्ड 31 में आमसभा की गयी़ कांग्रेस नेता अजय राय, आदित्य विक्रम जायसवाल, संतोष सिंह, भरत सिन्हा, विनीता पाठक, आरती साहू आदि ने वोट मांगा.

आजसू : प्रत्याशियों ने लगाया दम, हर घर तक दी गयी दस्तक

रांची. आजसू पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी कुसुम रंजीता सिंह मुंडा और डिप्टी मेयर पद प्रत्याशी मुनचुन राय घर-घर में दस्तक दे रहे है़ं दोनों ही प्रत्याशियों ने आखिरी घंटे में प्रचार अभियान तेज कर दिया है़

मुनचुन राय चुनावी प्रबंधन को अंतिम रूप देने में लगे है़ं वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. हिंदपीढ़ी में पदयात्रा कर इस इलाके में लोगों से वोट मांगा. इधर आजसू कार्यकर्ताओं और युवाओं की टीम ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया़ रातू रोड, हरमू, बरियातु, अपर बाजार, डोरंडा सहित कई इलाके में अभियान चलाया़ श्री राय ने कहा कि विरोध, प्रतिरोध, नकारात्मक राजनीति और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के हथकंडे को छोड़कर सकारात्मक राजनीति करने की जरूरत है.

झाविमो : चादरपोशी करने पहुंचे प्रत्याशी, वोटरों से मिले

रांची. झाविमो के मेयर पद के प्रत्याशी शिवा कच्छप और डिप्टी मेयर प्रत्याशी उत्तम यादव ने हटिया, डोरंडा, बरियातु, चुटिया सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया़ झाविमो कार्यकर्ताओं ने भी आम लोगों से मिल कर वोट देने की अपील की़ इस दौरान शिवा कच्छप ने रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की और जीत के लिए दुआ मांगी़ पार्टी नेता बंधु तिर्की, राजीव रंजन तिर्की, सुचिता सिंह, सूरज शाहदेव, मो नजीबुल्लाह, रियाज़ खान, मोहिज़ अख्तर , अभिजीत दत्ता, भीम शर्मा, उमा शंकर तांती सहित कई लोगों ने प्रचार अभियान चलाया़ कई क्षेत्रों में मोटरसाइकिल जुलूस निकाले गये़

झामुमो : कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर वोट देने की अपील की

रांची : झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया़ पार्टी नेता डॉ महुआ माजी के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में पदयात्रा की गयी. चर्च रोड, विक्रांत चौक से डॉ फतुल्लाह रोड, कर्बला चौक, चटर्जी कॉलोनी, गुदड़ी चौक, पत्थलकुदवा, डोम टोली, इस्लाम नगर में वोटरों से संपर्क साधा़ पदयात्रा में अरुण वर्मा, लालजी रमन, मधु तिर्की, तालकेश्वर महतो, ख्वाजा मुजाहिद, सुजीत कुजूर, अजय वर्मा, राजेश सिंह, दिवाकर सिंह सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया़

Next Article

Exit mobile version