किन्नर का बना पीला कार्ड, राशन मिलेगा

रांची. बुंडू के तुंजु गांव की पनेश्वरी कुमारी का पीला कार्ड बन गया है. वह किन्नर (थर्ड जेंडर) हैं. सबसे पहले उनका आधार बनवाया गया. फिर पीला कार्ड बनवा कर उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत शामिल किया गया. ... उन्हें अब अंत्योदय अन्न योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत हर माह 35 किलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 8:33 AM
रांची. बुंडू के तुंजु गांव की पनेश्वरी कुमारी का पीला कार्ड बन गया है. वह किन्नर (थर्ड जेंडर) हैं. सबसे पहले उनका आधार बनवाया गया. फिर पीला कार्ड बनवा कर उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत शामिल किया गया.

उन्हें अब अंत्योदय अन्न योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत हर माह 35 किलो अनाज सिर्फ एक रुपये में मिलेगा. इसके अलावा केरोसिन, नमक व चीनी भी मिलेंगे. वहीं पीला कार्ड के माध्यम से उन्हें चिकित्सा व अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा. सरकार ने उन्हें अधिकार देते हुए समाज के उपेक्षित वर्ग से मुख्य धारा में आने का अवसर दिया.