VIDEO : रांची में गोवंश की तस्करी, धुर्वा पुलिस ने 14 गायों को जब्त किया, तस्कर फरार

रांची : धुर्वा थाना ने आज 26 अगस्त को गश्ती के दौरान सुबह 9 बजे हटिया डैम के फाटक के पास 14 गोवंश जब्त किये. इन्हें तस्कर कहीं ले जा रहे थे. तस्करों की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी, सभी फरार हो गये.... धुर्वा थाना के पुलिसकर्मियों ने गायों को अपने कब्जे में लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 10:12 PM

रांची : धुर्वा थाना ने आज 26 अगस्त को गश्ती के दौरान सुबह 9 बजे हटिया डैम के फाटक के पास 14 गोवंश जब्त किये. इन्हें तस्कर कहीं ले जा रहे थे. तस्करों की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी, सभी फरार हो गये.

धुर्वा थाना के पुलिसकर्मियों ने गायों को अपने कब्जे में लिया और थाना ले आये. पुलिसकर्मियों ने गायों के लिए चारा और पानी की भी व्यवस्था की. बताया गया है कि राज्य पशु क्रूरता विभाग के पशु निरीक्षक प्रेमचंद सिंह के माध्यम जब्त गोवंश को उचित जगह भेजा जा रहा है.