लोकतांत्रिक मूल्यों का दायित्व बोध आवश्यक

जरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को लोकतांत्रिक तरीके से नवीन सत्र 2024-25 के लिए शिशु-बाल, किशोर, तरुण एवं कन्या भारती का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 6:43 PM

एसवीएम में शिशु-बाल, किशोर, तरुण एवं कन्या भारती का हुआ गठन फोटो फाइल : 29 चितरपुर सी – कार्यक्रम में शामिल प्राचार्य व अन्य रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को लोकतांत्रिक तरीके से नवीन सत्र 2024-25 के लिए शिशु-बाल, किशोर, तरुण एवं कन्या भारती का गठन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में शिशु-बाल, किशोर-तरुण एवं कन्या भारती का गठन किया जाता है. इससे विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती है. साथ ही छात्र-छात्राओं के नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं सर्वगुण संपन्न हो, इसी उद्देश्य को लेकर शिशु मंदिरों में शिशु, बाल, किशोर, तरुण एवं कन्या भारती का गठन किया जाता है. इस दौरान चयनित पदाधिकारियों के साथ विद्यालय की व्यवस्था में छात्र-छात्राओं की भागीदारी के लिए विभिन्न विभाग जैसे-वंदना, सांस्कृतिक स्वच्छता, अनुशासन, चिकित्सा, शारीरिक, योग, खेलकूद, खोया-पाया, जल, बागवानी, पुस्तकालय आदि का दायित्व भैया-बहनों के बीच आवंटन किया गया. साथ ही उनके दायित्व बोध कराया गया. मौके पर शिशु-बाल, किशोर तरुण एवं कन्या भारती के संयोजक शुक्ला चौधरी, शिशु भारती प्रमुख पूनम सिंह, दुर्गा प्रसाद, बाल भारती प्रमुख गौतम कुमार, किशोर-तरुण भारती प्रमुख अमरदीप नाथ शाहदेव, कन्या भारती में विभिन्न वर्गों के प्रमुख कुमारी सुमन, ललिता गिरी, आरती झा, डॉ गायत्री, प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना सहित कई मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन बचूलाल तिवारी ने किया. इनका हुआ चयन : शिशु भारती में अध्यक्ष रौनक कुमार, उपाध्यक्ष-आयुष कुमार, सचिव जगत नारायण राज, सहसचिव विराट कुमार, सेनापति अभिजीत कुमार, उप सेनापति धैर्यश झा, बाल भारती में अध्यक्ष हर्ष कुमार झा, उपाध्यक्ष जिया कुमारी, सचिव वर्षा कुमारी, सहसचिव शेखर कुमार, सेनापति शिवम कुमार साहू, उप सेनापति कुणाल कुमार, किशोर भारती के अध्यक्ष निशांत वर्मा, उपाध्यक्ष दिगंबर कुमार, सचिव निखिल कुमार, सहसचिव उमेश किस्कू, सेनापति उत्सव कुमार, उप सेनापति राज आर्यन, कन्या भारती में अध्यक्ष नूतन कुमारी उपाध्याय, उपाध्यक्ष सलोनी कुमारी, सचिव तन्नु भट्टाचार्य, सहसचिव रागिनी कुमारी, सेनापति आराध्या सेंगर, उप सेनापति स्पर्श चक्रवर्ती को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version