केदला में सोधन रजवार की पुण्यतिथि मनी
केदला में सोधन रजवार की पुण्यतिथि मनी
केदला. इचाकडीह के केदला तीन नंबर में शुक्रवार को एनसीओइए नेता सोधन रजवार की पुण्य तिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर रजवार ने की. मुख्य अतिथि भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य बसंत कुमार, सीआइटू के राज्य सचिव सह एनसीओइए के केंद्रीय सचिव बलभद्र दास, मांडू विधायक तिवारी महतो, मुखिया मदन महतो, आजसू नेता हेमलाल महतो ने सोधन रजवार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. तिवारी महतो ने कहा कि सोधन रजवार अपने जीवन काल में मजदूरों के हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करने का काम किया था. मौके पर बासुदेव महतो, सीताराम रजवा, चंद्रभानु प्रताप सिंह, कन्हैया रविदास, मनोज रजवार, कुदूस अंसारी, सुरेश रजवार, लाली बेदिया, जगदेव रजवार, जावेद खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
