पर्पल फेयर का आयोजन 14 दिसंबर को
पर्पल फेयर का आयोजन 14 दिसंबर को
रामगढ़. रामगढ़ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय, रामगढ़ में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने की. बैठक में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र, रांची के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद, पुनर्वास अधिकारी बसंत कुमार प्रधान उपस्थित थे. सीआरसी निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने बताया कि दिव्यांगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए पर्पल फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन 14 दिसंबर को रामगढ़ जिला टाउन हॉल में होगा. पर्पल फेयर के दौरान सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम, सहायक उपकरणों का वितरण, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, प्रतिभा प्रदर्शन एवं खुला मंच, संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी. पर्पल फेयर के दौरान यूडीआइडी कार्ड के निबंधन की सुविधा उपलब्ध होगी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के दिव्यांगों को इस सुविधा का लाभ लेने का आह्वान किया. मौके पर पॉवेल कुमार, मो अतहर अली, मो अलाउद्दीन अंसारी, रीमा साहू, गुड़िया गुप्ता, अंजली कुमारी, शंकर महतो, देवधारी करमाली, सुदामा महतो, सुनील कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
