गोला : कराटे में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

गोला : कराटे में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

By SAROJ TIWARY | December 5, 2025 10:48 PM

गोला. गोकुल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कराटे परीक्षा हुई. कार्यक्रम के मुख्य परीक्षक नरेंद्र सिन्हा ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व निरंतर अभ्यास से ही अगले स्तर पर सफलता मिलती है. विशिष्ट अतिथि शशि पांडेय ने कहा कि संस्था की पूरी टीम बच्चों को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग करेगी. कराटे प्रशिक्षक कमल नायक व भीम कुशवाहा ने परीक्षा में बच्चों का मनोबल बढ़ाया. निदेशक प्रवेश कुमार और प्रधानाध्यापिका ताप्ति कुमारी ने कहा कि ऐसी परीक्षाएं बच्चों में आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता व आत्मरक्षा की जागरूकता बढ़ाती हैं. परीक्षा में खुशी कुमारी, मौसम कुमार, रोशनी कुमारी, शौर्य कुमार, नंदनी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया. सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर हर्षिता चौधरी, पूनम चौधरी, अजय कुमार, हिमांशु नायक, कनुप्रिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है