:::गोला के पैक्स धान क्रय केंद्र में उग आयी झाड़ियां

:::गोला के पैक्स धान क्रय केंद्र में उग आयी झाड़ियां

By SAROJ TIWARY | December 5, 2025 10:57 PM

गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष धान अधिप्राप्ति केंद्रों की शुरुआत में हो रही देरी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिला प्रशासन ने गोला क्षेत्र के तीन पैक्स व दो एफपीओ को धान खरीद की जिम्मेदारी सौंप दी है, लेकिन केंद्रों के संचालन संबंधी औपचारिक आदेश अब तक जारी नहीं किया गया है. इसके कारण गोला स्थित पैक्स धान क्रय केंद्र परिसर में झाड़ियां उग आयी हैं. परिसर की सफाई की स्थिति भी दयनीय हो गयी है. धान खरीद के इंतजार में किसान कई दिनों से केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं. हुप्पू पैक्स के संचालक गुलाम सरवर ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर मौखिक जानकारी मिली है कि 15 दिसंबर से धान क्रय प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का लिखित आदेश नहीं मिला है. जैसे ही आदेश प्राप्त होगा, केंद्र को साफ-सुथरा कर खरीद प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, गोला प्रखंड क्षेत्र में धान खरीद के लिए गोला पैक्स, हुप्पू पैक्स व सुतरी पैक्स के साथ-साथ गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, चोकाद व स्वर्णरेखा एफपीओ सरगडीह का चयन किया गया है. इन सभी केंद्रों को इस वर्ष किसानों से निर्धारित सरकारी मूल्य पर धान खरीदने की जिम्मेदारी दी गयी है. इधर, धान क्रय केंद्रों के नहीं खुलने का सबसे अधिक नुकसान छोटे व सीमांत किसानों को झेलना पड़ रहा है. बिचौलिये मौके का फायदा उठाते हुए किसानों के खेतों से ही 15 से 16 रुपये प्रति किलो की दर से धान उठाव कर रहे हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से धान खरीद का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है