::::रकुवा में हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद
::::रकुवा में हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद
गोला. गोला प्रखंड के रकुवा गांव में हाथियों का उत्पात बढ़ते जा रहा है. बीती रात हाथियों के झुंड ने काफी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने सागर महतो व चंद्रदेव महतो के पंप हाउस को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा मनीष कुमार महतो, मंटू महतो समेत कई किसानों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. पूर्व मुखिया सुरेश कुमार रजक ने नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हाथियों का आतंक पिछले कई सप्ताह से जारी है. इसके कारण ग्रामीण भय व संकट में जीने को मजबूर हैं. सुरेश रजक ने वन विभाग के अधिकारियों से शीघ्र क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने गांव में गश्ती बढ़ाने व ग्रामीणों को सुरक्षा देने की अपील की. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड अक्सर देर रात गांव में प्रवेश कर रहा है. लोगों ने वन विभाग से स्थायी समाधान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
