योजनाओं का प्रचार कर लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ दें : डीडीसी

योजनाओं का प्रचार कर लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ दें : डीडीसी

By SAROJ TIWARY | December 5, 2025 10:59 PM

रामगढ़. कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आत्मा के उपनिदेशक दिनेश कुमार रजवार से ली. उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभियान मोड में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने, पीएम कुसुम योजना में वर्तमान में 2509 आवेदन मिले हैं. इसे जिला स्तरीय समिति की बैठक कर योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ लाभुकों को पहुंचाने को कहा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार को गोदाम निर्माण के तहत हो रहे कार्यों में तेजी लाने, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के चयनित लाभुकों का खाता बैंक में खोलने, वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनाओं के लक्ष्य के विरुद्ध बचे हुए लाभुकों का चयन जल्द करने, पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों की सूची तैयार कराने, भूमि संरक्षण सर्व पदाधिकारी को योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक में कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों के जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है