महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज में फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम
महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज में फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम
रामगढ़. हुहुआ कोठार स्थित महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ जीआर चौरिया व सहायक प्राध्यापकों ने की. महाविद्यालय के सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नये शिक्षकों को शिक्षण-अधिगम की नवीन पद्धतियों, विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली व नीतियों से अवगत कराना है. प्राचार्य डॉ जीआर चौरिया ने नये शिक्षकों को महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के माहौल, नियम, शिक्षण-अधिगम पद्धतियों से परिचित कराया. सहायक प्राध्यापक डॉ नीलकमल ने इतिहास विषय की उपयोगिता को बताया. सहायक प्राध्यापिका चंचला कुमारी ने नारी शक्ति के उत्थान की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु सानिया फिरदौस, संदीप गुप्ता व आकाश कुमार ने किया. मौके पर अरविंद महतो, राहुल सिंह, प्रकाश चंद्र महतो, पिंकी कुमारी, मुकेश पोद्दार, दिनेश्वर मुंडा, अबोध चंद्र महतो मौजूद थे. आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ राजेश महतो ने कहा कि विज्ञान के अध्ययन से बालकों में तर्कशक्ति का विकास होता है. धन्यवाद ज्ञापन अमृत कुमार महतो ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
