..डाड़ी प्रखंड के विद्यालयों में है पानी की समस्या

डाड़ी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक सरकारी विद्यालयों में लंबे दिनों से पानी की समस्या है.

By Prabhat Khabar Print | April 18, 2024 5:35 PM

मध्याह्न भोजन के लिए दूर से लाती है रसोइया पानी, बच्चे घर से लाते है पीने का पानी फोटो 18गिद्दी5-हुआग की रसोइया दूर से पानी लाती गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक सरकारी विद्यालयों में लंबे दिनों से पानी की समस्या है. मध्याह्न भोजन के लिए रसोइया कुछ दूरी तय करके पानी लाती है, जबकि बच्चों को घर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है. इसके प्रति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है. इससे शिक्षकों व बच्चों में नाराजगी है. जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय हुआग हिंदी, राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी सी, नवप्राथमिक विद्यालय गंधौनिया, एनपीएस कलुआबेड़ा, एनपीएस कुर्रा तुरी टोला, एनपीएस बेलवातरी पहाड़कोचा सहित कई विद्यालयों में पानी की समस्या है. इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गयी है, लेकिन इस पर कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है. प्राथमिक विद्यालय हुआग हिंदी व राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी सी परिसर में डीप बोरिंग था, लेकिन एक-दो वर्ष पहले धंस गया है. इन दोनों विद्यालयों की रसोइया लगभग 200 मीटर की दूरी तय करके कुआं से पानी लाती है. इसके बाद मध्याह्न भोजन बनता है. हुआग विद्यालय की रसोइया पहले नजदीक की कुआं से पानी लाती थी, लेकिन एक महिला गाली गलौज करती थी. जिसके कारण रसोइया अब दूसरे कुआं से पानी लाती है. बच्चों को अपने घरों से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है. प्राथमिक विद्यालय गंधौनिया में चापानल लगा हुआ है. इससे जो पानी निकलता है, वह काफी गर्म व गंधकयुक्त रहता है. यह पानी पीने योग्य नहीं है. लिहाजा रसोइया कुछ दूरी से मध्याह्न भोजन के लिए पानी लाती है. यहां पर पानी की समस्या दूर नहीं हो सकती है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था करायी जा सकती है. एनपीएस कलुआबेड़ा, कुर्रा तुरी टोला व बेलवातरी पहाड़कोचा में चापानल है, लेकिन कहीं पीने योग्य नहीं है, तो कहीं पानी कम निकलता है. इसके कारण यहां पर पानी की समस्या है. गरमी का मौसम है. बच्चों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है. गिद्दी सी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल राम व हुआग की शिक्षिका बबिता देवी ने कहा कि पानी की समस्या है. पानी के लिए कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह ने कहा कि जिन विद्यालयों में पानी की समस्या है, उसे दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को जल्द ही इसकी सूचना दी जायेगी. जहां पानी की समस्या दूर नहीं होगी, वहां वैकल्पिक व्यवस्था करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version