गिद्दी में हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, विरोध में गिद्दी-नयामोड़ जाम

Road Accident in Giddi: रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर स्थित गिद्दी में सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने गिद्दी-नयामोड़ को जाम कर दिया है. लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये. नयामोड़ की ओर जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग गया है.

By Mithilesh Jha | December 15, 2025 4:33 PM

Road Accident in Giddi| गिद्दी (रामगढ़), अजय कुमार : रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में नापो मोड़ स्थित गिद्दी-नयामोड़ मार्ग पर सोमवार को दिन के 11 बजे अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से कनकी गांव के युवक निखिल भुइयां की मौत हो गयी. कनकी गांव का ही दूसरा युवक पवन कुमार घायल हो गया. उसका इलाज रामगढ़ में चल रहा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने गिद्दी-नयामोड़ मार्ग को जाम कर दिया है.

बाइक में पेट्रोल भराने हेसालौंग जा रहे थे युवक

कनकी गांव के पवन कुमार और निखिल भुइयां बाइक (जेएच01एफसी-5817) से आइटीआइ मरार रामगढ़ जाने के लिए सुबह 9 बजे घर से निकले थे. गिद्दी सी में उन्हें पता चला कि आइटीआइ रामगढ़ बंद है. इसके बाद वे दोनों बाइक में पेट्रोल भराने हेसालौंग जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा आ रहे हाइवा वाहन ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Road Accident in Giddi: युवक को 150-200 फीट घसीटता ले गया पवन कुमार

हाइवा की चपेट में आने के बाद पवन कुमार कुछ दूर जा गिरा. हाइवा निखिल को लगभग 150-200 फीट तक घसीटता हुआ ले गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हाइवा वाहन वहां से भाग निकला. घायल पवन कुमार को इलाज के लिए पहले गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी और बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया गया. उसका दाहिना पैर टूट गया है. ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

रामगढ़ घाटी में बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल, 3 की स्थिति नाजुक

चुटूपालू घाटी में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, बाल-बाल बचे लोग

सड़क दुर्घटना में हुई मौत के विरोध में लोगों ने किया रोड जाम

रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में पलटा ट्रक, सड़क पर बिखड़े दाल-चावल के बोरे, दबकर हरियाणा के 2 लोगों की मौत