नगर परिषद व छावनी परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

नगर परिषद व छावनी परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 10:57 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद व छावनी परिषद ने शुक्रवार को रामगढ़ शहर के रांची रोड क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. नगर परिषद व छावनी परिषद के कर्मी जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर रांची रोड स्थित सड़क के किनारे लगायी गयी 25 से 30 दुकानों को हटाया. इस अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, रामगढ़ के अंचल अधिकारी सुदीप एक्का, नगर प्रबंधक सहित कर्मी शामिल थे. नगर परिषद की टीम ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के कारण चालान काटा. कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जाम मुक्त बनाने को लेकर अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया है. सरकारी जमीन पर सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने रामगढ़ के लोगों से अतिक्रमण अभियान में जिला प्रशासन, नगर परिषद व छावनी परिषद का सहयोग करने की अपील की है. जो भी अतिक्रमण है, लोग उसे स्वयं हटा लें. दुकानदारों ने थाना चौक से सुभाष चौक तक कई दुकानों को हटा लिया : अभियान को देखते हुए थाना चौक से लेकर सुभाष चौक की दोनों ओर सड़क किनारे के दुकानदारों ने स्वयं से अपनी दुकानों से सामान को हटाना शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना था कि दुकानों को जेसीबी से हटाने से उन्हें काफी नुकसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है