लादी की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

लक्ष्मी टॉकिज रामनवमी मैदान में बुधवार को भव्य आयोजन में शामिल हुए झांकियों, जुलूस, झंडे आदि का पुरस्कृत किया गया

By Prabhat Khabar Print | April 18, 2024 7:02 PM

18बीएचयू0008-झांकी के लिए प्रथम पुरस्कार लेते महावीर मंडल समिति के लोग. भुरकुंडा. लक्ष्मी टॉकिज रामनवमी मैदान में बुधवार को भव्य आयोजन में शामिल हुए झांकियों, जुलूस, झंडे आदि का पुरस्कृत किया गया. महावीरी ध्वज में चिकोर को प्रथम व पटेल नगर शीतला माता मंदिर समिति को द्वितीय पुरस्कार मिला. इसी तरह झांकी का पहला पुरस्कार महावीर मंडल लादी ने जीता. दूसरे स्थान पर शिवनगर चिकोर की झांकी रही. जबकि आंबेडकर क्लब लादी की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. कला प्रदर्शन में मतकमा, कुरसे, संकट मोचन मंदिर भुरकुंडा, अनुशासन में महावीर मंडल लादी, कुरसे, देवरिया को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार मिला. निर्णायक मंडली में अंकुर विश्वनाथ, अभिनव आनंद, जेएम कॉलेज के प्राचार्य विद्यानंद तिवारी, जुबली कालेज के प्राचार्य एनके तिवारी, प्रो मनोज कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version