अंचल कार्यालय में कागजात जमा करें ईंट -भट्ठा संचालक : सीओ

अंचल कार्यालय में कागजात जमा करें ईंट -भट्ठा संचालक : सीओ

पतरातू. पतरातू के सीओ मनोज चौरसिया ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी ईंट भट्ठा संचालकों को अंचल कार्यालय में आवश्यक कागजात जमा करने काे कहा है. उन्होंने कहा है कि निर्धारित समय में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने बताया कि ईंट भट्ठों के संचालन से संबंधित वैध लाइसेंस, पर्यावरण स्वीकृति, भू-अधिकार से जुड़े कागजात एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच की जा रही है. इसका उद्देश्य अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों पर रोक लगाने और सरकारी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है. उन्होंने सभी ईंट भट्ठा संचालकों से प्रशासन को सहयोग करने को कहा है. कागजात के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित हो : मांडू. मांडू के सीओ ने भी सभी ईंट भट्ठा संचालकों से भट्ठा स्थल के कागजात, श्रमिकों से जुड़े दस्तावेज, उपयोग में लायी जा रही मिट्टी और कोयला उपयोग से संबंधित कागजात के साथ 29 जनवरी को अंचल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SAROJ TIWARY

SAROJ TIWARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >