रामगढ़. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप माली थे. प्रशिक्षण में सभी को मशरूम उत्पादन व उससे जुड़े व्यवसाय की तकनीकी जानकारी दी गयी. श्री माली ने कहा कि मशरूम उत्पादन कम समय व लागत में अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय है. महिलाएं इसे बैंक ऋण से आगे बढ़ा सकती हैं. प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर राजेंद्र कुमार, सैफ अली खान, रोहित कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
