पतरातू. मत्स्य विभाग की ओर से पतरातू डैम के जराद केज साइट में मछलियों के बीज का संचयन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, जिला पार्षद राजाराम प्रजापति, मुखिया किरण यादव, लालू महतो, जगरनाथ चौधरी उपस्थित थे. मत्स्य विभाग की ओर से मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार, वजीर अंसारी, दशमी देवी, पुष्पा देवी, रोहित कुमार, अनिल खरवार मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग द्वारा लायी गयी विभिन्न प्रजाति की करीब साढ़े सात लाख अंगुलिका मछली बीज को पतरातू डैम में डाला गया. जनप्रतिनिधियों ने मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस पहल से मत्स्य पालन को नयी दिशा मिलेगी. स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
