कुजू. मणिपाल सिडलिंग्स प्ले स्कूल और मणिपाल इंटरनेशनल स्कूल, भरेचनगर का वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि भुनेश्वर महतो भुन्नु, प्रवीण मेहता, डॉ गीता सिन्हा मानकी, समाजसेवी अमित सिन्हा, मनोज मंडल थे. विद्यालय के निदेशक गया प्रसाद राय एवं विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ अनुशासन, संस्कार और आत्मविश्वास जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक गया प्रसाद राय ने की. संचालन संध्या पाठक एवं अभ्याश्री ने किया. इस अवसर पर प्रीति कुमारी, आफरीन अली, सुमन कुमारी, सुषमा कुमारी, अंजली कुमारी, अमृता श्रीवास्तव, निधि सिंह, वंदना पाठक, रेखा यादव, कुमारी रेखा, डोली कुमारी, अन्नू कुमारी, कुमारी टुंपा, वर्षा कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, अंजन मंडल, संदीप अग्रवाल, पल्लवी कुमारी, रंजना कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
