सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत

सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत

रामगढ़. पतंजलि योग समिति रामगढ़ जिला के तत्वावधान में जिला कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति प्रभारी बासुदेव कुमार ने की. कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. पतंजलि प्रभारी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस से आज युवा पीढ़ी को संकल्प लेने की आवश्यकता है. संचालन भारत स्वाभिमान संयोजक प्रमोद लाल ने किया. प्रमोद लाल ने युवा पीढ़ी से देश सेवा के लिए आगे आने को कहा. मौके पर रजनी कांत राठौड़, लीलावती, राहुल कुमार, सीता राम शर्मा, देवघर मुंडा, मनु कुमार मौजूद थे. उधर, झारखंड पेंशनर कल्याण समाज, रामगढ़ के जिला कार्यालय अनुमंडल परिसर में नेताजी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव छोटू मोदी ने की. संरक्षक बलराम सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर चर्चा की. मौके पर छोटू मोदी, बलराम सिंह, शिवशंकर मोदी, दिलीप साहा, अशोक गुप्ता, देवशरण महतो, भुनेश्वर मोदी, भुनेश्वर ठाकुर, रामप्रसाद महतो, बसंत महतो, लाल बहादुर चौधरी, सत्येंद्र प्रसाद उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन दिलीप साहा ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SAROJ TIWARY

SAROJ TIWARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >