फिल्म एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

फिल्म एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:15 PM

रामगढ़. रामगढ़ फिल्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. पत्र में एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से जिले में फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को रामगढ़ जिला कला एवं संस्कृति विभाग में पंजीकरण करने, जिले के गीतकार, संगीतकार, कलाकार, निर्माता, निर्देशक और टेक्नीशियन को जिला कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा नाट्य रंगमंच प्रैक्टिस करने, प्रैक्टिस के बाद प्रदर्शन करने के लिए नाट्यशाला का निर्माण करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. उपायुक्त ने कहा कि जिला मद से नाट्यशाला बनवायी जायेगी. इसके लिए जिला में कोई भी पुराना भवन या कहीं भी 30-40 डिसमिल सरकारी भूमि देखने को कहा है. मौके पर बिनोद कुमार सिंह, संजय बनारसी, दीपक सिंह टाइगर, धर्मेंद्र शर्मा, संजय मेहता, विनोद वर्मा, सुनील वर्मा, दीपक यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है