पतरातू (रामगढ़) : पतरातू प्रखंड के टोकीसूद में वज्रपात से महुआ टोला के पारा शिक्षक प्रदीप खलको व गांव के बबलू उरांव की मौत हो गयी, जबकि सोधन मांझी व बुधवा उरांव घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह छह बजे की है.
घायलों को प्रखंड चिकित्सालय में भरती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि सभी सुबह टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान बारिश शुरू हो गयी, जिससे सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये. जहां वज्रपात हो गया. अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.