रामगढ़ : ATM कार्ड नंबर पूछकर लगाया 70 हजार का चूना
रामगढ़ : ATM कार्ड नंबर पूछकर ठगों ने एक व्यक्ति को 70 हजार का चूना लगाया है. गोरियारी बागी निवासी जय प्रकाश पाठक ने इस संबंध में रामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने दर्ज शिकायत में रामगढ़ SBI शाखा से 70000 निकासी की जानकारी दी.... प्रकाश पाठक ने बताया, SBI रामगढ़ शाखा में […]
रामगढ़ : ATM कार्ड नंबर पूछकर ठगों ने एक व्यक्ति को 70 हजार का चूना लगाया है. गोरियारी बागी निवासी जय प्रकाश पाठक ने इस संबंध में रामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने दर्ज शिकायत में रामगढ़ SBI शाखा से 70000 निकासी की जानकारी दी.
प्रकाश पाठक ने बताया, SBI रामगढ़ शाखा में उनके नाम एक खाता संचालित है, कुछ दिनों पहले उनके मोबाइल पर एक फोन आया था. फोन में एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रतिनिधि है. उसके बाद उसने ATM कार्ड के संबंध में जानकारी मांगी.
फोन पर कार्ड की जानकारी पूछे जाने पर उन्होंने एटीएम कार्ड नंबर बता दिया. सोमवार सुबह उनके मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया. इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जाकर जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि उनके अकाउंट से पैसे की निकासी की गई है और वो ठगी के शिकार हो गये हैं.
