पुआल काटने की मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत
पुआल काटने की मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत
छतरपुर. थाना क्षेत्र के खोढ़ी गांव में पुआल काटने की मशीन की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक जयप्रकाश गुप्ता की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. जानकारी के अनुसार खोढ़ी गांव के जयप्रकाश गुप्ता अरर गांव में मशीन से पुआल काट रहे थे. इसी क्रम में उनका हाथ मशीन की चपेट में आ गया और अंदर खींच लिया. जिससे सर व जबड़े में गंभीर चोटे आ गयी. हादसा इतना भीषण था कि युवक का हाथ काट कर अलग हो गया और पूरा शरीर मशीन के अंदर फंस गया. घटना के समय आसपास कोई व्यक्ति न होने के कारण करीब दो घंटे तक शरीर मशीन में फंसा रहा. काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने देखा तो काफी मशक्कत के बाद मशीन से बाहर निकाला. घटना के बाद परिजन आनन फानन में एमएमसीएच मेदिनीनगर ले गये. जहां चिकित्सक ने अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मृत घोषित कर दिया. जहां से पोस्टमार्टम होने के बाद सबको परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार जयप्रकाश गुप्ता खेती का कार्य करते थे और अपनी मशीन से पुआल काट रहे थे. जहां मशीन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
