बिजली बिल वसूली में सख्ती, 1130 उपभोक्ताओं पर 3.47 करोड़ बकाया
पांच हजार से अधिक बकायेदारों की लाइन काटी जायेगी
पांच हजार से अधिक बकायेदारों की लाइन काटी जायेगी हरिहरगंज. अनुमंडल क्षेत्र में बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. गुरुवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पांच हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से बिल वसूली की गयी. यह अभियान छतरपुर कार्यपालक विद्युत अभियंता राजेश कुमार और सहायक अभियंता गुणवंत कुमार के निर्देश पर संचालित हुआ. अभियान के दौरान विद्युत कर्मियों की टीम ने घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क किया और तत्काल बिल जमा करने की अपील की. सहायक अभियंता गुणवंत कुमार ने स्पष्ट कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर 5 हजार रुपये से अधिक का बकाया है, वे निर्धारित समय सीमा में राशि जमा करें, अन्यथा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा. विभागीय आंकड़ों के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र में कुल 1130 कनेक्शनधारियों पर 3 करोड़ 47 लाख 45 हजार 233 रुपये बकाया है. इनमें हरिहरगंज क्षेत्र के 527, छतरपुर के 390, पीपरा के 58 तथा नौडीहा बाजार के 155 उपभोक्ता शामिल हैं. बिजली बिल कलेक्शन अभियान में विद्युत कर्मी नीतीश कुमार, जावेद आलम, अजय कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। विभाग का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान के प्रति जागरूक किया जा सके और बिजली आपूर्ति सुचारु बनी रहे. क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे समाचार बुलेटिन शैली (संक्षिप्त हेडलाइन मुख्य बिंदु) में भी तैयार कर दूँ? अनुमंडल क्षेत्र में बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. गुरुवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 5 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से बिल कलेक्शन किया गया. यह अभियान छतरपुर कार्यपालक विद्युत अभियंता राजेश कुमार व सहायक विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार के निर्देश पर चलाया गया. अभियान के दौरान विद्युत कर्मियों की टीम ने घर-घर जाकर बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क किया और तत्काल बिल जमा करने की अपील की. सहायक विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर 5 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है, वे निर्धारित समय के भीतर राशि जमा कर दें. अन्यथा संबंधित उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा. विद्युत विभाग के आंकड़ों के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र में 5 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 1130 कनेक्शनधारियों पर कुल 3 करोड़ 47 लाख 45 हजार 233 रुपये बकाया हैं. इसमें हरिहरगंज क्षेत्र के 527, छतरपुर के 390, पीपरा के 58 तथा नौडीहा बाजार के 155 कनेक्शनधारी शामिल हैं. बिजली बिल कलेक्शन अभियान में विद्युत कर्मी नीतीश कुमार, जावेद आलम, अजय कुमार सहित अन्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
