प्रतिनिधि, मेदिनीनगर रविवार को समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों, कर्मचारियों व चिन्हित नये मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलायी गयी. डीसी समीरा एस ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही शासन संचालित होता है. लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. भारतीय संविधान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार देता है. लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब सभी मतदाता चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम देखा जाता है. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ही हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. यह दिन मतदाताओं के लिए विशेष महत्व रखता है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना प्रत्येक मतदाता का दायित्व है. डीसी ने मतदाताओं को सुझाव देते हुए कहा कि चुनाव के समय राजनीतिक दल अपना घोषणा पत्र (मैनिफेस्टो) जारी करते हैं, जिसमें वे अपनी योजनाओं की जानकारी देते हैं. ऐसे में मतदाताओं को सजग रहकर मैनिफेस्टो का अवलोकन करने के बाद ही प्राथमिकता के अनुसार मतदान करना चाहिए. किसी व्यक्ति, जाति या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने भविष्य के लिए मतदान करें. समारोह में चुनाव प्रबंधन में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया. वहीं प्रशासन की ओर से एक जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची में निबंधित नये मतदाताओं के बीच पीवीसी वोटर कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, डीएसओ प्रीति किस्कू, एलआरडीसी सदर प्यारेलाल, डीटीओ जितेंद्र कुमार, डीपीआरओ डॉ असीम, उप निर्वाचन पदाधिकारी उदय रजक, डीआरडीए निदेशक रतन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक वर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, एनडीसी नीरज कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
