प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस पलामू में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है. इस त्योहर को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर समारोह का आयोजन किया गया है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ है. पलामू डीसी समीरा एस की देखरेख में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने समारोह की तैयारी पुरी कर ली है. झंडोत्तोलन मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. अतिथियों, गणमान्य लोगों व आम नागरिकों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गयी है. मुख्य अतिथि राज्य वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सुबह 9:05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का निरीक्षण करेंगे. झंडोत्तोलन के बाद मुख्य अतिथि का संबोधन होगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों ने आकर्षक झांकी निकाली. इसके माध्यम से समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं, सेवाओं के अलावा देश भक्ति का संदेश दिया जायेगा. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जायेगा. समारोह स्थल के अलावा मुख्य मार्ग सहित शहर के चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई नगर निगम प्रशासन ने करायी है. सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की जिम्मेवारी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
