अशर्फी बने डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष

अशर्फी बने डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष

मेदिनीनगर. रविवार को प्रधान डाकघर परिसर में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एमटीएस का 30वां द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ. इस दौरान संघ को सशक्त बनाने के लिए सांगठनिक चुनाव कराया गया. अतिथियों ने संगठन के पदों के लिए आपस में सहमति बनाने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. लोकतांत्रिक पद्धति के तहत सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गयी. अशर्फी प्रजापति संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष व मुकेश कुमार मिश्रा सचिव चुने गये. सचिव पद के लिए अमित कुमार सिंह व मुकेश कुमार मिश्रा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. अधिवेशन में शामिल सदस्यों ने मतदान किया. मुकेश मिश्रा को सचिव पद के लिए सर्वधिक 53 मत मिला. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सरोज सिंह व सुभाषचंद्र पांडेय सक्रिय थे. अतिथि इंद्रजीत पांडेय, विष्णुगोप व रूपेश वर्मा ने संगठन के उदेश्यों व कार्यों पर प्रकाश डालते हुये दायित्व बोध कराया. मौके पर विकास कुमार, निर्मल कुमार, बली प्रसाद, धीरज तिवारी, सपन सिंह, सुधीर सिंह,अखिलेश चौरसिया, सुमंत विरेंद्र, लालु गोपाल, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Akarsh Aniket

Akarsh Aniket is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >