मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के हमीरगंज पानी टंकी के पास से चोरी कर सिलिंडर बेचनेवाला मोनू कुमार दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि मोनू दुबे सिलिंडर की चोरी कर आमलोगों से पैसा लेकर बेचता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की इसके द्वारा सिलिंडर चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर मोनू कुमार दुबे को गिरफ्तार किया. उसकी निशान देही पर पुलिस ने 11 सिलिंडर बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
