नवगढ़ा ओपी क्षेत्र के पंजरी गांव में रौशन पाठक के घर का मुख्य ग्रील का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित 35 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार रात्रि की बतायी जाती है. भुक्तभोगी रोशन पाठक ने विश्रामपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार रोशन पाठक पूरे परिवार के साथ घर के उपरी तल्ला में सोये हुए थे. शनिवार की सुबह करीब छह बजे रोशन के पिता उठने के बाद सीढ़ी से नीचे उतरे, तो देखा की ग्रील खुला हुआ है और ताला टूटा हुआ है. चोरी की घटना से वह काफी परेशान हो गये. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को उठाया. परिवार के सभी सदस्य नीचे उतरकर देखा तो सभी कमरे में लगे ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा हुआ है. भुक्तभोगी रौशन पाठक ने बताया कि चोरी की घटना कब हुई,पता नही चला. उन्होंन बताया कि चोरों ने कमरे में रखा बक्सा, अलमीरा का तोड़कर सभी जेवरात ले गये.करीब 35 लाख जेवरात की चोरी हो गयी. इस घटना के बाद परिवार के महिलाएं चिंतित है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की चोरी की घटना पहली बार हुई है.चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर बक्सा व कपड़ा को फेंक दिया था. रोशन पाठक विश्रामपुर ब्लॉक में बीपीओ के पद पर कार्यरत है. सूचना मिलने के बाद ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
