दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल होगी पांडू मुखिया
दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल होगी पांडू मुखिया
पांडू. पलामू जिले के पांडू पंचायत की मुखिया प्रियंका सिंह दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी. भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार ने उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.मुखिया श्रीमति सिंह झारखंड राज्य पंचायती राज विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी. मुखिया श्रीमति सिंह ने इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के प्रति अभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सशक्त ग्राम पंचायतें ही मजबूत लोकतंत्र और विकसित भारत की आधारशिला हैं. मु्खिया ने कहा कि पंचायत के विकास को लेकर सक्रियता के साथ कार्य कर रही हूं. पांडू पंचायत विकास के मामले में अग्रसर है. सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पंचायत में क्रियान्वित किया गया है. पंचायती राज व्यवस्था की अवधारणा को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है. उनके कार्यों व पंचायत में विकास की गति को देखकर पूर्व में भी उन्हें सम्मानित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
