चैनपुर अंचल कार्यालय के सहायक साढ़े 5 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

Palamu ACB Arrest Binod Ram: पलामू जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चैनपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को गिरफ्तार किया है. बिनोद राम को साढ़े 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. एसीबी ने गुरुवार को यह कार्रवाई की. अंचलकर्मी नाम ट्रांसफर की नकल देने के एवज में रिश्वत ले रहा था.

Palamu ACB Arrest Binod Ram: पलामू जिले के चैनपुर अंचल के प्रधान सहायक विनोद राम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को साढ़े 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिकायतकर्ता चैनपुर के अनोज प्रसाद ने नामांतरणवाद के आदेश पत्र का नकल निकालने के लिए आवेदन दिया था.

नाम ट्रांसफर के आदेश का नकल देने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए

नकल देने के एवज में आरोपी विनोद राम ने 10 हजार रुपए की मांग की थी. कहा था कि 10 हजार रुपए देने पर तत्काल नकल मिल जायेगा. शिकायतकर्ता अनोज प्रसाद ने प्रधान सहायक से कहा था कि वह बहुत गरीब आदमी है. इतने पैसे नहीं दे पायेगा. विनोद राम बिना पैसे के नकल देने को तैयार नहीं था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिश्वत लेते ही एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बाद में विनोद राम ने साढ़े 5 हजार रुपए देने पर नकल देने के लिए सहमत हो गया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने जैसे ही विनोद राम को साढ़े 5 हजार रुपए दिये, विनोद राम को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. विनोद राम को दंडाधिकारी और दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एमएमसीएच में स्वास्थ्य जांच करने के बाद से जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ, जानें, किस जिले में है सबसे ज्यादा ठंड

Matkuria Firing Case: मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टला, अब 6 दिसंबर को आयेगा फैसला

Jamshedpur News : साकची की डीएम लाइब्रेरी व कदमा में कन्वेंशन सेंटर पर कुंडली मारकर बैठे हैं विभागीय अधिकारी : सरयू राय

पारा फिर गिरेगा तेजी से! झारखंड में चार दिन बाद लौटेगी ‘हाड़ कंपाने वाली’ ठंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >