चैनपुर अंचल कार्यालय के सहायक साढ़े 5 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
Palamu ACB Arrest Binod Ram: पलामू जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चैनपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को गिरफ्तार किया है. बिनोद राम को साढ़े 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. एसीबी ने गुरुवार को यह कार्रवाई की. अंचलकर्मी नाम ट्रांसफर की नकल देने के एवज में रिश्वत ले रहा था.
Table of Contents
Palamu ACB Arrest Binod Ram: पलामू जिले के चैनपुर अंचल के प्रधान सहायक विनोद राम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को साढ़े 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिकायतकर्ता चैनपुर के अनोज प्रसाद ने नामांतरणवाद के आदेश पत्र का नकल निकालने के लिए आवेदन दिया था.
नाम ट्रांसफर के आदेश का नकल देने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए
नकल देने के एवज में आरोपी विनोद राम ने 10 हजार रुपए की मांग की थी. कहा था कि 10 हजार रुपए देने पर तत्काल नकल मिल जायेगा. शिकायतकर्ता अनोज प्रसाद ने प्रधान सहायक से कहा था कि वह बहुत गरीब आदमी है. इतने पैसे नहीं दे पायेगा. विनोद राम बिना पैसे के नकल देने को तैयार नहीं था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रिश्वत लेते ही एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बाद में विनोद राम ने साढ़े 5 हजार रुपए देने पर नकल देने के लिए सहमत हो गया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने जैसे ही विनोद राम को साढ़े 5 हजार रुपए दिये, विनोद राम को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. विनोद राम को दंडाधिकारी और दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एमएमसीएच में स्वास्थ्य जांच करने के बाद से जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ, जानें, किस जिले में है सबसे ज्यादा ठंड
Matkuria Firing Case: मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टला, अब 6 दिसंबर को आयेगा फैसला
पारा फिर गिरेगा तेजी से! झारखंड में चार दिन बाद लौटेगी ‘हाड़ कंपाने वाली’ ठंड
