Murder in Palamu: शादी के कुछ ही महीनों बाद महिला की गोली मारकर हत्या, पति फरार, जांच में जुटी पुलिस

Murder in Palamu: पलामू में शादी के कुछ ही महीनों बाद एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतका के पिता ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है. मृतका का पति और उसके परिजन घटना के बाद से ही फरार हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Rupali Das | May 20, 2025 11:16 AM

पलामू, चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला की ससुराल में गोली मारकर हत्या (Murder in Palamu) कर दी गयी. मृतका के पिता ने उसके पति विनीत पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे की बतायी जा रही है. मृतका की कुछ ही महीने पहले आरोपी के साथ शादी हुई थी. बताया गया कि पति और ससुराल वाले मृतका के शव को एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के रहने वाले विनीत सिंह उर्फ सरदार ने अपनी पत्नी सिमरन उर्फ सुखी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मृतका का पति विनीत और उसके ससुरालवाले घायल सिमरन को लेकर इलाज के लिए मेदिनीनगर शहर के डॉ राहुल अग्रवाल के निजी हॉस्पिटल पहुंचे. लेकिन सिमरन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सिमरन को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतका के पति बृजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने विनीत के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दूसरी लड़की के संपर्क में था विनीत

घटना के संबंध में मृतका के पिता कुंड मोहल्ला निवासी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि सात फरवरी 2025 को उनकी बेटी सिमरन की शादी पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के स्वर्गीय निर्मल सिंह के पुत्र विनीत सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही विनीत सिंह का संपर्क एक दूसरी लड़की से था. इस बात का सिमरन विरोध कर रही थी. सोमवार रात भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच आरोपी ने सिमरन को गोली मार दी, जिस वजह से उसकी मौत हो गयी.

अस्पताल में शव छोड़कर भागे

उन्होंने बताया कि सोमवार को रात करीब नौ बजे के वह बेटी के घर से दोनों पति-पत्नी को समझा कर आये थे. लेकिन एक घंटे बाद ही लड़के ने सूचना दी कि सिमरन को गोली लग गयी है. उसे विनीत ने राहुल अग्रवाल के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मृतका का पति और ससुरालवाले उसका शव छोड़कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना के एएसआइ रामजी दास, टाइगर मोबाइल के जवान मधु कुमार और अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस जवान विकास कुमार अस्पताल पहुंचे. इन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गयी हैं.

इसे भी पढ़ें

TAC Meeting: 21 मई को होने वाली टीएसी बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, आदिवासी हितों पर उठाये सवाल

JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव अपनी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले

Palamu News: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का रिजल्ट चिंताजनक, 33 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल