नाबालिग से काम कराने वालों के खिलाफ दर्ज करायें प्राथमिकी : डीसी

बाल श्रम उन्मूलन व पुर्नावास को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:36 PM

बाल श्रम उन्मूलन व पुर्नावास को लेकर टास्क फोर्स की बैठक प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में नियोजन, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा,बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास को लेक किये गये कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीसी ने अक्टूबर व नवंबर माह में बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. श्रम अधीक्षक पुनित मिंज ने डीसी को बताया कि अक्टूबर व नवंबर माह में आठ नाबालिग को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है. डीसी ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उन बच्चों का नामांकन स्कूल में कराये. बाल श्रम से विमुक्त कराये गये बच्चों को शिक्षा से जोड़ना आवश्यक है. डीसी ने साफ तौर पर कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराना अपराध की श्रेणी में आता है. बाल श्रम उन्मूलन को लेकर छापामारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि वैसे प्रतिष्ठान को चिह्नित करें, जहां 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराया जा रहा है. वैसे प्रतिष्ठान के मालिकों के खिलाफ बाल एवं अल्पव्यस्क श्रमिक अधिनियम 1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए 20 हजार रुपये प्रति बाल श्रमिक जुर्माना के रूप में वसूल करें. डीसी ने विमुक्त कराये गये बाल श्रमिकों का ट्रेकिंग कराने और पुनर्वासन के लिए मापदंड के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में कौशल विकास योजना के तहत मुख्यमंत्री सारथी योजना की अध्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. इस योजना को जिले में प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने और जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अवसर बढ़ाने, उद्योगों से कार्यबल व विशिष्ट कौशल आवश्यकता से जुडी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में जिले में संचालित सभी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों के कार्यों की समीक्षा की गयी. डीसी ने कौशल विकास के तहत सोलर तकनीशियन को प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया. साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें जेरेडा में प्लेसमेंट कराने पर चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को वाहन मैकेनिक, कारपेटिंग व अन्य ट्रेडों में दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली गयी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व विभिन्न तरह के पेंशन योजना की स्थिति की जानकारी ली गयी. मौके पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन, डीइओ सौरभ प्रकाश, सदर बीडीओ जागो महतो, कृषि पदाधिकारी, मतस्य पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक के अलावा सीडब्लूसी के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है