दस्तावेज जमा कराने के लिए सीबीआइ लगायेगी शिविर

दस्तावेज जमा कराने के लिए सीबीआइ लगायेगी शिविर

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:31 PM

मेदिनीनगर. सेंट्रल ब्यूरो आफ इंटेलिजेंस चीट फंड निवेशकों से पैसा वापसी कराने को लेकर पलामू के सर्किट हाउस में तीन दिनों का शिविर लगायेगी. इस संबंध में सीबीआइ के डीएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि इणडस हाउस साक्षी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एब्रो सेविंग्स एंड क्रेडिट एस कोआपरेटिव सोसाइटी, महिला सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी व अहिल्याबाई जागृति महिला सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमाकर्ताओं ने वित्तीय वर्ष 2011-14 में पैसा जमा किया था.इसमें जिन व्यक्तियों का पैसा अभी तक नहीं मिला है. वे उपस्थित होकर अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ताकि सीबीआई कंपनी के खिलाफ कानूनी करवाई करते हुए पैसा वापस दिलाने का प्रयास करेगी. जिसके लिए सीबीआइ 11 से 13 दिसंबर तक सर्किट हाउस पलामू में शिविर लगायेगी. इस दौरान जमाकर्ता अपनी शिकायत सीबीआइ के इंस्पेक्टर अविक पाल के मोबाइल नंबर 9903939353 व लावण्य यादव के मोबाइल नंबर 7217873763 पर भी दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है