जेल परिसर में साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत

पीडीजे ने किया केंद्रीय कारा का निरीक्षण,कई सुझाव

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:35 PM

पीडीजे ने किया केंद्रीय कारा का निरीक्षण,कई सुझाव प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शुक्रवार को उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कारा में भ्रमण कर साफ सफाई की स्थिति व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. पीडीजे ने काराधीक्षक को केंद्रीय कारा में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि कारा परिसर के अलावा अन्य जगहों की सफाई जरूरी है. स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने केंद्रीय कारा में बीमार कैदियों से मिले और उनका कुशल क्षेम पूछा. पीडीजे ने केंद्रीय कारा के पाकशाला, भंडार गृह , कैंटीन का निरीक्षण किया. इस दौरान कैदियों के लिए बनाये जा रहे भोजन व खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की. कारा अधीक्षक भागीरत करजी ने पीडीजे को आटा गूंथने व रोटी पकाने वाले मशीन के बारे में जानकारी दी. श्री शर्मा ने कहा कि पाकशाला को हमेशा स्वच्छ व सुव्यवस्थित रखने की आवश्यकता है. कहीं भी गंदगी नहीं रहे, इसका विशेष ख्याल रखे. कैदियों को अच्छा भोजन दें,ताकि वे स्वस्थ रह सके. बीमार कैदियों ने पीडीजे को बताया कि जेल प्रशासन ने उनके इलाज की व्यवस्था की है. कारा में दो चिकित्सक प्रतिनियुक्त है, जो बीमार कैदियों का इलाज करते है. मौके पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह, अधिवक्ता संतोष पांडेय, वीर विक्रम बक्सराय, शिवव्रत के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है