किसान अपने खेतों की मिट्टी जरूर जांच कराये : प्रमुख
विश्व मृदा दिवस समारोह सह कृषक गोष्ठी
विश्व मृदा दिवस समारोह सह कृषक गोष्ठी पाटन. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में विश्व मृदा दिवस समारोह सह कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ. प्रमुख शोभा देवी, बेतला के सीइओ आकाश रंजन, एटीएम प्रकाश रंजन, शक्तिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किसानों के बीच मिट्टी जांच प्रमाण पत्र का वितरण किया. प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि मिट्टी की जांच बहुत ही जरूरी है. इसलिए सभी किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य करायें. सीइओ आकाश रंजन ने बताया कि फसल को किसी प्रकार का कीड़े मकोड़े से बचाने का एकमात्र उपाय है. बीजों का उपचारित किया जाना. किसान मिट्टी का जांच करायें और खेत की मिट्टी में जो भी कमी पाया जाता है, तो उसका उपाय करें. फसल को कीड़ा नष्ट नहीं कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि अगले बार से जिन किसानों के पास मिट्टी जांच का प्रमाण पत्र नहीं होगा. उन किसानों को सरकार द्वारा बीज नहीं मिल पायेगा. ऐसी स्थिति में किसान सरकारी बीज लेने से वंचित रह जायेंगे. इसलिए सभी किसान अपने खेत की मिट्टी का जांच अवश्य करा लें. कार्यक्रम में बताया गया कि प्रखंड के 404 किसानों द्वारा मिट्टी जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. जिसे प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर कृषक मित्र के सुधांशु रंजन सिंह, अजय मेहता, संतोष तिवारी, शुकुल मियां समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
