प्लेटफार्म का विस्तार नहीं होने से गड्ढों में उतरते हैं यात्री

प्लेटफार्म का विस्तार नहीं होने से गड्ढों में उतरते हैं यात्री

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:39 PM

मोहम्मदगंज. रेलव स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म की विस्तार करने की योजना का काम शुरू नहीं हो सका है. यात्री जान जोखिम में डालकर झाड़ियों व गड्ढों में ट्रेन से उतरते हैं. खासकर रात्रि के दौरान ट्रेन से उतरने के दौरान यात्री गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. कई यात्री ट्रेन का रात्रि में आगमन व प्रस्थान होता है.स्टेशन को विभाग ने अमृत स्टेशन का दर्जा घोषित कर यात्रियों के हित में सुविधा देने की योजना बना रखी है. हालांकि स्टेशन परिसर अन्य योजनाओं का कार्य भी अब तक अधूरा है. फिलहाल सबसे अधिक परेशानी इन दिनों चार नंबर प्लेटफार्म को लेकर सबसे अधिक है.प्लेटफार्म विस्तार की मांग यात्रियों ने पिछले कई बार से यात्रियों ने किया है.प्लेटफार्म का विस्तार दोनों छोर पर करना है. विस्तार नहीं होने से इस प्लेटफार्म पर रुकने वाले सभी यात्री ट्रेनों के कई डिब्बे प्लेटफार्म से बाहर होते हैं. जहां झाड़ियों व लंबे गड्ढे होते हैं. यात्रियों समेत समिति सदस्य ममता देवी, समाज सेवी सुशील कुमार मेहता, राम जनम राम ने चार नंबर प्लेटफार्म का विस्तार शीघ्र कराने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है