झारखंड में आसमान से बरसी मौत, धनरोपनी कर रहीं एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने तोड़ा दम
Lightning Strike Death: पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के जोलहबीघा गांव में ठनका गिरने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गयी है. तीनों महिलाएं धनरोपनी कर रही थीं. इसी दौरान वज्रपात हो गया. इससे तीनों महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ दिया. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतकों में जरीफ अंसारी की दो बेटियां और बहू शामिल हैं. प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.
Lightning Strike Death: पांकी (पलामू), पिंटू सिंह-झारखंड के पलामू जिले में वज्रपात से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गयी. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है. तीनों महिलाएं धनरोपनी कर रही थीं. इसी दौरान आसमान से मौत बरस गयी. मृतकों में जरीफ अंसारी की दो बेटियां और बहू शामिल हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.
धनरोपनी के दौरान गिरी आसमानी बिजली
पांकी थाना क्षेत्र की केकरगढ़ पंचायत के जोलहबीघा गांव वज्रपात से दो सगी बहनें अकीदा खातून, राजिया खातून और उनकी भाभी रेशमा बीबी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे की बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि सभी महिलाएं धान रोप रही थीं. इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई. इससे धनरोपनी कर रहीं तीनों महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: Murder In Love Affair: झारखंड में नाबालिग बीवी ही निकली शौहर की कातिल, प्रेमी के साथ ऐसे रची मर्डर की साजिश
जरीफ अंसारी की बेटियों और बहू की मौत
मृतकों में 36 वर्षीया अकीदा खातून, 42 वर्षीया राजिया खातून और 45 वर्षीया रेशमा बीबी शामिल हैं. अकीदा खातून और राजिया दोनों जरीफ अंसारी की बेटियां थीं, जबकि रेशमा बीबी बहू है. राजिया की शादी परसावां गांव में हुई थी. उसका पति जहिर अंसारी है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: थाईलैंड में बिखरी छऊ की छटा, झूमे विदेशी दर्शक, महिषासुर मर्दिनी पर नृत्य कर कलाकारों ने मोहा मन
