24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

मेदिनीनगर : प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में होगा. मुख्य समारोह में सुबह-9:05 बजे प्रमंडलीय आयुक्त राजीव अरुण एक्का राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. मुख्य समारोह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके पूर्व सुबह-सात बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रभातफेरी स्कूल से निकलकर छहमुहान तक पहुंचेगी. वहां एकत्रित […]

मेदिनीनगर : प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में होगा. मुख्य समारोह में सुबह-9:05 बजे प्रमंडलीय आयुक्त राजीव अरुण एक्का राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. मुख्य समारोह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके पूर्व सुबह-सात बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रभातफेरी स्कूल से निकलकर छहमुहान तक पहुंचेगी.
वहां एकत्रित होकर सभी बच्चे जिला स्कूल मैदान में प्रभातफेरी का समापन होगा. शाम पांच बजे से सात बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे. विभिन्न सरकारी विभाग, गैर सरकारी विभाग व संस्थाओं द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी. प्रदर्शित झांकियों में उत्कृष्ट करने वाले झांकियों को पुरस्कार भी दिया जायेगा. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा दोपहर दो बजे से जिला स्कूल के मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. इसमें प्रशासन एकादश व मीडिया एकादश के बीच मुकाबला होगा.
नीलकंठ सहाय, पंकज सहित कई होंगे सम्मानित
पलामू के पांकी के रहने वाले पंकज यादव को सम्मानित किया जायेगा. पंकज ने अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट में भारतीय टीम में अपना स्थान बनाया है. इसके अलावा पलामू के स्वतंत्रता सेनानी नीलकंठ सहाय, खो-खो में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान पाने वाली एडिलिन कुजूर,शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में सक्रिय रंगकर्मी प्रिया सिन्हा, रक्तदान क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले अनवर हुसैन को मुख्य समारोह में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा उत्कृष्ट शिक्षण एवं वार्षिक परीक्षा में उत्तम परिणाम देने तथा विद्यालय में स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय प्रयास, शत प्रतिशत नामांकन में सफलता के लिए सक्रिय प्रयास के लिए पतरिया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्यास राम,सुदना के प्रधानाध्यापक रिपूसदन महतो को सम्मानित किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के यक्ष्मा केंद्र में नव नियुक्त आठ कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेगी झांकी
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी. इसके तहत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा उग्रवादियों का आत्मसमर्पण, सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा एंबुलेंस सेवा एवं शिशु कल्याण, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय द्वारा पढ़ते चलो बढ़ते चलो, उत्पाद अधीक्षक कार्यालय द्वारा नशामुक्त भारत, जिला कृषि कार्यालय द्वारा सिंगल विडोज सेन्टर किसानों की आवश्यकता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ अभियान तथा न्यू मॉडल पब्लिक रेसिडेंसियल हाई स्कूल द्वारा हमारा देश भारत अनेकता में एकता विषयक झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा. जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी श्री भादुड़ी ने बताया कि एलइडी वाहन के माध्यम से सरकारी विकास योजनाओं के बारे में आमलोगों को जानकारी हो, इसके लिए अॉडियो वीडियो का भी प्रदर्शन किया जायेगा.
सम्मानित होंगे अभियान एसपी
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह व सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो, हुसैनाबाद के सहायक अवर निरीक्षक उदय प्रसाद को उग्रवादियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में सफल संचालन के लिए सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा इन पदाधिकारियों ने महुडंड में पुलिस पिकेट की स्थापना व सहायक पुलिस परीक्षा के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
इसी को लेकर इन तीनों पदाधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा छतरपुर अनुमंडल के सहायक हसीबुल रहमान,सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता रामलखन सिंह, हुसैनाबाद के पंचायत स्वयं सेवक राहुल कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के लिपिक एडमिन शेखर को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. यह जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें