बमनडीहा-कूटमु रोड की बदहाली पर ग्रामीणों का आक्रोश

बमनडीहा-कूटमु रोड की बदहाली पर ग्रामीणों का आक्रोश

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 8:22 PM

लोहरदगा़ सदर प्रखंड के कुटुम में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बेबाकी से अपनी समस्याओं को प्रभात खबर के साथ साझा करते हुए त्वरित निदान की मांग की. ग्रामीणों ने विशेषकर जिला मुख्यालय को तीन प्रखंडों से जोड़ने वाली बमनडीहा-कचहरी मोड़ भाया कुटुमू रोड के निर्माण की मांग रखी. लोगों का कहना है कि यह सड़क ग्रामीण इलाकों की लाइफ लाइन बन चुकी है, लेकिन अब जर्जर हो गयी है. इस मार्ग से बड़े वाहनों के साथ-साथ तीन प्रखंडों के लोग रोजाना आवागमन करते हैं. किंतु सड़क की बदहाल स्थिति से भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि शहर से सटे और जिला मुख्यालय से मात्र आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुटुमु गांव का सर्वांगीण विकास नहीं हो सका है. नाली के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़कों पर जमा : शहरी क्षेत्र से सटे होने के बावजूद कई गली-मोहल्लों में घरों तक पहुंच पथ नहीं बन पाया है. नाली के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. क्षेत्र को शहरी जलापूर्ति पाइप लाइन से भी नहीं जोड़ा गया है, जिससे पीने के पानी की समस्या है. सफाई शुल्क लेने के बावजूद नगर पालिका का वाहन सड़क किनारे से गुजर जाता है, जबकि मोहल्लों में कचरा लेने आना चाहिए. शिकायत के बावजूद अब तक ठोस पहल नहीं : कूटमु निवासी लाल निरंजन नाथ शाहदेव ने कहा कि बमनडीहा कचहरी मोड़ भाया कुटुमू रोड की स्थिति बेहद खराब है. वार्ड नंबर चार निवासी पवन प्रभात ने बताया कि यह सड़क कचहरी मोड़ से अन्य प्रखंडों के गांवों को जोड़ती है, लेकिन मरम्मत के अभाव में इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इसका निर्माण 2009-10 में ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल लोहरदगा ने कराया था. ग्रामीण रविंद्र भगत ने कहा कि इस मार्ग से बॉक्साइट ट्रक और छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. भारी वाहनों की वजह से सड़क जर्जर हो चुकी है. न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन इसकी मरम्मत के प्रति गंभीर है. अनुज उरांव ने कहा कि यह सड़क कूटमु, ब्रह्मांडीहा, निगनी, कुरैशी मोहल्ला, जोरी, किस्को प्रखंड और सुदूरवर्ती पेशरार को जिला मुख्यालय से जोड़ती है. कई बार शिकायत के बावजूद अब तक ठोस पहल नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है