लोहरदगा में दो अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

लोहरदगा में दो अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | August 9, 2025 9:38 PM

लोहरदगा़ लोहरदगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में शामिल दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से लगभग 13 ग्राम ब्राउन शुगर, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. बरामद ड्रग्स की अनुमानित कीमत 2,56,400 रुपये बतायी जा रही है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है. आठ अगस्त की शाम पुलिस को पुख्ता खबर मिली कि दो व्यक्ति समाहरणालय मैदान के पास ड्रग्स की डील करने वाले हैं. एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल ने रात करीब 8:30 बजे कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन अमजद अंसारी (32) को मौके से दबोच लिया गया और उसके पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. भागे हुए दूसरे आरोपी तबरेज खलीफा उर्फ सोनू खलीफा (22) को उसी रात सोमार बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे सासाराम (बिहार) से ब्राउन शुगर लाकर लोहरदगा में बेचते हैं. बरामदगी में 4,300 रुपये नकद, रेलवे टिकट (टोरी–सासाराम व सासाराम–रांची), मोबाइल और अन्य सामान शामिल हैं. दोनों के खिलाफ लोहरदगा थाना कांड एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापामारी दल में डीएसपी श्रद्धा केरकेट्टा, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्रा समेत पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है