लोहरदगा में तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और हथियार बरामद
लोहरदगा में तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और हथियार बरामद
लोहरदगा़ सदर थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान राजा बांग्ला जूरिया रोड से तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि गश्ती के दौरान अजय उद्यान की ओर से लाल और काले रंग की बजाज पल्सर 150 बाइक पर चार लोग आते दिखे. रोकने का इशारा करने पर वे बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि एक मोबाइल फेंककर फरार हो गया. गिरफ्तार युवकों के पास से एक बजाज पल्सर (रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 19सी 3608) मिली, जिसका चेचिस नंबर काले रंग से पेंट किया गया था और इंजन का नंबर मिटा दिया गया था. पूछताछ में पता चला कि यह बाइक करीब डेढ़ माह पहले रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी. उसका साथी सोनू उरांव ने चोरी की बाइक का असली नंबर प्लेट हटाकर नकली नंबर प्लेट लगाया था. चारों का इरादा लूट और मोटरसाइकिल चोरी का था. पुलिस ने तीनों के पास से दो बड़ा चाकू, चार मोबाइल, तीन चाबियां, गांजा का चिलम और चोरी की बाइक बरामद की. इस मामले में लोहरदगा थाना कांड संख्या 143/25 दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इनमें से दो अभियुक्त पूर्व में चोरी और आर्म्स एक्ट मामलों में भी शामिल रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में इमरोज अंसारी (नरकोपी, रांची), आरिफ अंसारी (कैरो, लोहरदगा) और इरफान अंसारी (कैरो, लोहरदगा) शामिल हैं. गश्ती दल में थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमरनाथ पांडे, चंद्रदीप मेहता, रमेश कुमार तिवारी, हवलदार जनेश्वर सहार, चालक मुकेश कुमार शर्मा और सत्य किशोर कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
