पुत्र ने पिता की कर दी पिटाई
पुत्र ने बैंक डॉक्यूमेंट में साइन नहीं करने पर अपने पिता को बुरी तरह लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया.
लोहरदगा : रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. जहां पुत्र ने बैंक डॉक्यूमेंट में साइन नहीं करने पर अपने पिता को बुरी तरह लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार को पुत्र अपने पिता को लेकर इंडियन बैंक पहुंचा था जहां वह अपने पिता से किसी डॉक्यूमेंट पर साइन करवाना चाह रहा था. परंतु पिता ने उस डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं किया. इससे गुस्साये पुत्र ने पिता को घर ले जाकर लाठी से बुरी तरह पिट कर घायल कर दिया. इसके पश्चात परिजनों ने बीच-बचाव करते हुए वृद्ध पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. 55 वर्षीय विजय लकड़ा का कहना है कि उसका पुत्र सूरज लकड़ा अक्सर उसकी पिटाई किया करता है, आज भी वह उसे लेकर इंडियन बैंक गया था और किसी डॉक्यूमेंट पर उसका साइन लेना चाह रहा था. परंतु पिता ने पुत्र की नियत भांपते हुए डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
