शिक्षक आगमन और प्रस्थान का बायोमेट्रिक अटेंडेंस हर हाल में बनायें

शिक्षक आगमन और प्रस्थान का बायोमेट्रिक अटेंडेंस हर हाल में बनायें

By SHAILESH AMBASHTHA | June 17, 2025 10:30 PM

लोहरदगा़ सदर प्रखंड के शिक्षकों की गुरु गोष्ठी पावरगंज मध्य विद्यालय लोहरदगा में आयोजित की गयी. गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बीइइओ राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षक समय सीमा के तहत विद्यालय आगमन और प्रस्थान का बायोमेट्रिक अटेंडेंस हर हाल में बनाना सुनिश्चित करें. ई विद्या वाहिनी में स्टूडेंट अटेंडेंस की प्रतिदिन इंट्री हो. एमडीएम से आच्छादित बच्चों की संख्या का एसएमएस करना है. इसके अलावा एसएमसी कैलेंडर के अनुसार इसी माह पीटीएम बैठक करने का निर्देेश दिया गया. बीपीओ मंजू देवी ने छात्रवृत्ति प्रतिवेदन, खेलकूद, बच्चों को दी जाने वाली दवा को लेकर शीघ्र ही उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसी में जमा करने की अपील की. गोष्ठी का संचालन तरुण कुमार ने किया. गुरु गोष्ठी में बीआरपी सीमा शर्मा, श्याम मिश्रा, जितेंद्र मित्तल, पूर्णकाम, नीलू गोयल, अनंत शर्मा, श्याम सिंह, संयुक्ता देवी, त्रिसंधा प्रजापति, निधि कुमारी, धीरज पटेल, शिलमंती,एमडीएम से निशा कुमारी, शिक्षक शैलेंद्र सुमन, मुमताज अहमद, अरुण राम, अजय कुमार सिंह, विजय दास, मीरा खलखो, रूबी कुजूर, रश्मि खेस, गजाला परवीन,बीरेंद्र यादव, अकबर अंसारी, अब्बास अंसारी, सुदामा साहू, आरिफ अख्तर, मंजू कुमारी, सावित्री मधुर, रीता भगत, गणेश प्रसाद, जीवन किशोर, गंगा उरांव, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे. अपहरण कर मारपीट का आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार कैरो़ कैरो थाना क्षेत्र में 16 जून की सुबह मुस्तफा खान पिता समीउल्लाह खान मदरसा चौक स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल गया था. दोपहर तक नहीं आने पर उसकी खोज की जाने लगी तब पता चला कि मुस्तफा खान व उसका दोस्त दिलशाद अंसारी पिता समसाद अंसारी को हनहट निवासी तहमीद अंसारी पिता जैनुल अंसारी,मो नदीम अख्तर पिता नसीम अख्तर बाइक पर जबरण बैठा कर गितिलगढ़ पहाड़ ले गया और मारपीट की़ पुलिस के सहयोग से घायल अवस्था में बउसे रामद किया गया़ समीउल्लाह खान ने लिखित आवेदन थाना दिया है. जिसपर करवाई करते हुए कैरो थाना पुलिस ने जैनुल अंसारी पिता सुलेमान अंसारी, तहमिद अंसारी पिता जैनुल अंसारी तथा नदीम अख्तर पिता नसीम अख्तर पर प्राथमिकी दर्ज कर नदीम अख्तर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ बाकी आरोपी फरार हैं, पुलिस उसकी तलाश कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है