अविराम कॉलेज के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

अविराम कॉलेज के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 8:29 PM

कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टिको कुड़ू में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान बीएड व डीएलएड सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षुओं का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. वार्षिकोत्सव के साथ प्रशिक्षुओं के विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ. पूरे सत्र में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया. स्टूडेंट ऑफ द इयर का पुरस्कार बीएड की अंकिता साक्षी और डीएलएड की सुसारी सृष्टि को मिला. मोस्ट डिसिप्लिन्ड स्टूडेंट अनुराग और विकास चुने गये. बेस्ट इन प्रैक्टिस टीचिंग का पुरस्कार श्वेता, विद्या, सुहाना, बिरिया, अंकिता, जैस्मीन, एंजोला, अजय, ज्योति, फूलमनी, संगीता, अणिमा, शोभा, सुषमा, पूपेन, सुमित, अभित, सुजाता, खुशबू और आस्कर को मिला. बेस्ट इन कम्युनिटी सर्विसेस में रेश्मा, पल्लवी, तन्वी, अमन, अश्विन, फूलचंद, यशोदा, बिपिन, अंशुलता, पारूल, मारिया, राजेश, गांधी, नीरज और अजित सम्मानित हुए. बेस्ट सोलो डांसर नेवी और इंजील रहे. बेस्ट क्लास रिप्रेजेंटेटिव नेवी और सुसारी बने. बेस्ट इन सेल्फ हेल्प ग्रुप में विद्या ग्रुप विजेता रहा. बेस्ट इन एनएसएस दिलेश्वर, अनुराग, विद्या, अंकिता और कुंदन को मिला. बेस्ट हास्टल रिप्रेजेंटेटिव नेवी रहे. बेस्ट इन सेल में अलबन, दीपिका, निशा, संध्या, वसुंधरा, कविता, सुजीता, इभा, जया, स्वीटी, शिवानी, अनीता, अमिता, संगीता, किरन, अमृत, डेविड, विकास, शैम, अवकाश, शशि, पुपेन, विनीत शामिल रहे. प्राइड ऑफ अविराम मनीषा, कुंदन, प्रियंका, दिलेश्वर, बिराजनी, किरन, सुसारी, विनीत, विकास और अर्चना बने. फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में इंजील लकड़ा, अनुराग और नीलिमा विजेता रहे. मोस्ट क्रिएटिव ट्रेनी अंकिता, ऋतु, नीलिमा, पूजा, अतिया, सुसारी, अर्चना, ओनल, विनीत और आमरीन रहे. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कॉलेज सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि अविराम के कई प्रशिक्षु सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जो गर्व की बात है. संस्था शिक्षा व रोजगार सृजन में लगातार योगदान दे रही है. प्रशिक्षुओं को पौधे व स्मृति चिह्न भेंट किये गये. पूर्व छात्र समीकरण, रवि रंजन, करण गोप, संतोष व अन्य एलुमनी मीट में शामिल हुए, जिन्हें शॉल, स्मृति चिह्न और प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें प्रदान की गयी. मौके पर कालेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, जंगबहादुर, पंकज, अफताब, कुंदन, ममता, प्यारी, डॉली, अरबी, पवन, शिब, संदीप, शशि, चिनिबास, तबस्सुम, श्वेता, नेहा, ममता तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है