शिबू सोरेन झारखंड के सबसे बड़े नेता थे : बीके पांडेय
शिबू सोरेन झारखंड के सबसे बड़े नेता थे : बीके पांडेय
भंडरा़. प्रखंड के नवडीहा मोड़ स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल प्रांगण में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय परिवार की ओर से उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला गया. गुरुजी को याद कर विद्यालय परिवार भावुक हो गया़ विद्यालय के निदेशक वैद्यनाथ कुमार पांडेय ने कहा कि शिबू सोरेन केवल आदिवासियों या झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नहीं थे, बल्कि वे संपूर्ण झारखंडवासियों के सबसे बड़े नेता थे. उन्होंने झारखंड में महाजनी कुप्रथा के खिलाफ सफल आंदोलन चलाया, शराब विरोधी अभियान को गति दी और अलग झारखंड राज्य निर्माण के लिए ऐतिहासिक आंदोलन किया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन की प्रमुख उपलब्धियों में महाजनी प्रथा का अंत, शराब विरोधी आंदोलन और अलग झारखंड राज्य निर्माण के लिए संघर्ष के अलावा कई अन्य काम शामिल है. कार्यक्रम में बबिता पांडेय, मनोज कुमार राय, रामलाल महतो, रमेश शर्मा, इन्द्रदेव, मुस्सादिक अंसारी, रेखा, सिमरन, फलक, चंद्र किशोर भगत, काजल कुमारी, जेबा प्रवीण, मनीषा कुमारी, रेशम प्रवीण, कामिनी, मनोज मिश्रा, संजीता, सोनी, भारती, मनीला, बिनीता, शिवशंकर, बिंदेश्वर, फुलदेव, राम ब्रिच, रितेश, सुनील, हिमांशु सहित सभी बच्चे, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
