2.5 करोड़ की सड़क बनी जर्जर, परेशानी

पेशरार प्रखंड के केकरांग मोड़ से रोरद,तक वर्ष 2020 में 2.5करोड़ की लागत से सात किलोमीटर कालीकरण सड़क ओम साईं मंगलमूर्ति कंस्ट्रक्शन ने बनायी थी.

By ANUJ SINGH | April 21, 2025 8:28 PM

किस्को. पेशरार प्रखंड के केकरांग मोड़ से रोरद,तक वर्ष 2020 में 2.5करोड़ की लागत से सात किलोमीटर कालीकरण सड़क ओम साईं मंगलमूर्ति कंस्ट्रक्शन ने बनायी थी.जो पूरी तरह कबड़ जाने से लोगों को आवगमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.उक्त सड़क का कालीकरण पूरी तरह कबड़ चुकी है. सड़क पर पत्थर निकलने के कारण सड़क पर लोगो का पैदल चलने में खासा परेशानी हो रही है. सड़क पर बड़े बड़े गड्डे और पत्थर से लोग परेशान हैं. वहीं वाहनों पर चलने वाले लोगों को भी समस्या हो रही है. ग्रामीण सड़क मरम्मत का मांग कर रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के पांच वर्ष भी नहीं हुए हैं. सड़क का नामोनिशान मिट चुका है. जिससे राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल्द प्रशासन सड़क की मरम्मत करायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है